जिला कुरूक्षेत्र के पिहोवा उप मंडल में बीते दिनों एक गांव में रहने वाले नाबालिग युवक के साथ गलत काम करने के मामले में पुलिस ने कार्यवाही की है। पुलिस ने नाबालिग युवक से गलत काम करने के दो नाबालिग युवकों को काबू कर बाल सुधार गृह भेज दिया है।
पिहोवा के एक गांव में रहने वाली एक महिला ने 7 सितंबर को थाना सदर पिहोवा में पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज करवाई थी। पीड़ित ने बताया कि कुछ दिन पहले जब उसका नाबालिग बेटा स्कूल जा रहा था। तभी गांव के ही दो नाबालिग युवकों ने उससे गलत काम किया था। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों नाबालिग आरोपी बच्चों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू की गई।