.

किसान यूनियन चंढ़ूनी के आह्वान पर आज संगठन सदस्यों ने प्रदेशभर में जिलास्तर पर भूखहड़ताल शुरू की गई। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल 24 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे हैं, लगातार उनकी तबीयत बिगड़ रही है। सरकार के कानों पर कोई जूं नहीं रेंग रही। इसी के चलते डल्लेवाल के समर्थन में किसान यूनियन चंढ़ूनी ने प्रदेशभर में जिलास्तर पर भूखहड़ताल करने की कॉल दी थी। इसी कड़ी में आज सिरसा के लघु सचिवालय में किसान यूनियन चंढ़ूनी के सदस्यों ने सुबह 10 बजे भूखहड़ताल शुरू की। शाम 4 बजे तक करीब डेढ़ दर्जन किसान भूखहड़ताल पर बैठे। भूहखड़ताल पर बैठे किसान नेता भूपेन्द्र सिंह वैदवाला, जगजीत सिंह माखा व गुरिन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि किसान आंदोलन के दौरान केन्द्र सरकार ने फसलों पर एमएसपी देने, दर्ज मुकद्दमें वापिस लेने, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने व कर्ज माफी सहित कई मांगे मानी थी। जिसके चलते किसान आंदोलन स्थगित किया गया था। एक साल के ज्यादा का समय बीतने के बावजूद सरकार ने मांगे पूरी नहीं की। इसलिए किसानों ने फिर से खनौरी व टिकरी बॉर्डर पर धरना शुरू किया। किसान आंदोलन पार्ट 2 के तहत अब किसानों ने दिल्ली कूच की तैयारी की है। उन्होंने कहा कि हरियाणा व पंजाब सरकार किसानों को दिल्ली कूच से रोकने का प्रयास रही है। यह गलत है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को मांगों को पूरा करे अन्यथा आंदोलन तेज किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जहीर के साथ रजिस्टर्ड मैरिज करेंगी सोनाक्षी सिन्हा