अपराध को लेकर हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बडौली और रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा आमने-सामने हैं| दोनों ने सोशल मीडिया पोस्ट से एक दूसरे पर निशाना साधा| रोहतक के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने के साथ- साथ उन्होंने लिखा, “अपराधियों को हमारा स्पष्ट संदेश है, कि या तो अपने अपराध छोड़ दें या हरियाणा छोड़ दें।” वीडियो में दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि अपराधियों के पास हरियाणा छोड़ने या अपराध छोड़ने के लिए 30 दिन का समय है| भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की सरकार बनने से पहले जेलों से फिरौती मांगी जाती थी। आज जेलों और विदेशों से फिरौती मांगी जाती है। कांग्रेस शासन के 10 वर्ष शांतिपूर्वक बीते। अगर हरियाणा में कांग्रेस की सरकार आई तो अपराधियों को पलायन करने पर मजबूर कर देगी, जैसे आज का युवा निराश होकर विदेशों में पलायन करने को मजबूर है।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने लिखा: पहले अपने घर में अपराधियों को पकड़ें।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने पोस्ट की समीक्षा करते हुए सोशल नेटवर्क पर एक लेख प्रकाशित किया| इसमें उन्होंने कहा, यह बहुत हास्यास्पद है कि दीपेंद्र हुडा जी हरियाणा में अपराधियों को पकड़ने की बात कर रहे हैं, उन्हें पहले अपने घर के अपराधियों को पकड़ना चाहिए जिन्होंने दलितों की बस्तियां जलाईं, पिछड़े वर्गों के अधिकार छीने, किसानों की जमीनों पर कब्जा किया, महिलाओं पर अत्याचार किए और युवाओं की नौकरियां नीलाम कीं।”