हरियाणा के पलवल जिले में सदर थाना क्षेत्र के एक गांव से सात बच्चों की मां लापता हो गई। पति ने काफी तलाश किया, लेकिन जब नहीं मिली, तो पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने पति की शिकायत पर गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
सदर थाना प्रभारी यशवीर के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने दी शिकायत में कहा कि उसकी शादी 2011 में हुई थी। शादी के बाद उसके सात बच्चों को उसकी पत्नी ने जन्म दिया, जिनमें से तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि चार बच्चे फिलहाल घर पर है। उसकी पत्नी उसे (पति को) व अपने बच्चों को छोड़कर 29 सितंबर को सुबह करीब 11 बजे किसी को बताए बिना घर से निकल गई।
जिसका पता चलने पर उन्होंने गांव में व अपनी रिश्तेदारी में काफी तलाश किया, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लग सका। जिसके बाद इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस में दर्ज कराई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है। पीडित पति ने बताया कि उन्हें सुराग लगा है कि उसकी पत्नी भिवाड़ी के पास किसी गांव में है। सूचना पर पुलिस भी उक्त गांव में पहुंची।
अभी तक उसकी पत्नी का सुराग नहीं लग सका है। पुलिस का कहना है कि उनकी टीम तलाश में जुटी हुई है, जल्द ही तलाश कर उसके पति के हवाले कर दिया जाएगा।