गोहाना शहर में चोरी के मामले रुकने का नाम ही नहीं ले रहे है। गांव न्यात के खेतों से दो किसानों की ट्यूबवेलों पर लगाई गई मोटरें चोरी कर ली गईं। सदर थाना गोहाना में मामला दर्ज किया गया। मंजीत ने पुलिस को बताया कि वह अपने खेत में सिंचाई के लिए सोलर प्लांट से ट्यूबवेल चलाकर सिंचाई करता है। ट्यूबवेल पर तीन हार्स पावर की मोटर लगाई गई थी, जिसे चोरी कर लिया गया। इसी गांव के किसान अशोक के खेत से पांच हार्स पावर की मोटर चोरी कर ली गई।