हरियाणा में सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने संसद परिसर में किसानों की मांगों के समर्थन में हरियाणा के साथी सांसदों के साथ आवाज उठाई। संसद भवन के मुख्य द्वार पर ‘किसानों से बात करो’, ‘एमएसपी गारंटी दो’ की तख्तियां लेकर किसानों की मांगों का समर्थन करते हुए सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि जब किसान आंदोलन हुआ तब सरकार ने देश के किसानों से कुछ वायदे किए थे, जिसमें एमएसपी को अमलीजामा पहनाकर लीगल गारंटी देने का वायदा था।