भिवानी शहर में चौक चौराहा को साफ सुथरा बनाने के लिए नगर परिषद प्रशासन द्वारा एक विशेष अभियान चलाया गया है जिसके अंतर्गत शहर के सभी प्रमुख चौक चौराहों जहां महापुरुषों की प्रतिमाएं लगी हुई है उनकी साफ सफाई का कार्य किया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप ने बताया कि नगर परिषद प्रशासन द्वारा एक विशेष मुहिम के द्वारा शहर भर के सभी प्रमुख चौक चौराहे की साफ सफाई हर सप्ताह करवाई जाएगी । उन्होंने कहा कि प्रबुद्ध भारत के निर्माण में महापुरुषों की भूमिका रही है जिसमें हम महापुरुषों को श्रद्धांजलि के तौर पर उनके स्मारकों, चौराहो आदि को साफ रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि शहर को साफ रखने की जिम्मेदारी अकेले नगर परिषद की नहीं अपितु आमजन भी अपना संभव प्रयास कर सकते हैं हमारे घर की तरह हमारा शहर भी एक घर है जिसको साफ रखने की जिम्मेदारी आम नागरिक की बनती है।
उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने की हिदायत दी और कहां की हम सबको महापुरुषों के बलिदानों को मान सम्मान देना चाहिए और उनके बताए गए रास्ते पर चलकर एक अच्छे नागरिक होने का परिचय देना चाहिए ।