दिल्ली में यमुनापार के आनंद विहार इलाके में लकड़ी के डंडे से वार कर 15 वर्षीय किशोर राहुल की हत्या कर दी गई। वारदात से पहले किशोर अपने आठ साल के भाई के साथ भंडारा खाने जा रहा था। मामले में पुलिस ने हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस मामले में आगे की जांच के लिए घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही है।
शाहदरा जिले के डीसीपी प्रशांत प्रिय गौतम ने बताया कि आनंद विहार निवासी आठ वर्षीय बच्चे ने बताया कि आनंद विहार स्थित झ़ुग्गी का रहने वाला राहुल मंगलवार दोपहर करीब एक बजे अपने 15 वर्षीय चचेरे भाई व दोस्त के साथ भंडारा खाने के लिए पैदल साईं मंदिर जा रहा था। इस दौरान जब वे नाला रोड से होते हुए श्रेष्ठ विहार के पीछे स्थित जेजे कैंप, आनंद विहार पहुंचा तो एक अज्ञात लड़के से उसकी किसी बात को लेकर बहस हो गई।
देखते ही देखते बहस हाथापाई और फिर मारपीट में बदल गई। आरोपी लड़के ने मौके पर पड़ा एक लकड़ी का डंडा उठाकर किशोर के सिर पर पीछे से कई वार किए। जब वह घायल होकर गिर गया तो आरोपी मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को हेडगेवार अस्पताल पहुंचाया गया जहां उपचार के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया गया।