हरियाणा के रोहतक जिले से एक कमाल का मामला सामने आया है जहां चिड़ियाघर में घर में बब्बर शेरों का नामकरण किया गया। तिलयार लेक स्थित चिड़ियाघर में बब्बर शेरों और उनके बच्चों के नामकरण समारोह रखा गया। इस दौरान 3 नर और 4 मादा बब्बर शेरों के नाम रखे गए। इनमें 5 पांच बच्चे भी शामिल थे। नर बब्बर शेर और उसके बच्चों का नाम चैतन्य, वीरू और संजू रखा गया। वहीं मादा का नाम दिया, नव्या, चंचल और अन्नू रखा गया।
हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य, पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह रोहतक पहुंचे। उन्होंने यहां तिलयार लेक स्थित चिडि़याघर में बब्बर शेरों के नामकरण समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। उन्होंने बताया कि अरावली क्षेत्र में 10 हजार एकड़ में जंगल सफारी बनाई जाएगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि 6 माह के भीतर यह जंगल सफारी बनकर तैयार हो जाएगी और इस सफारी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों उद्घाटन कराया जाएगा। राव नरबीर सिंह ने बताया कि उच्चतम न्यायालय के दिशा-निर्देशानुसार ही यह जंगल सफारी विकसित की जाएगी।