बीजेपी से टिकट कट जाने के बाद पूर्व में व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक रहे नवीन गोयल ने गुरुग्राम विधानसभा से निर्दलीय नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने से पहले उन्होंने जेल कॉम्प्लेक्स ग्राउंड में एक बड़ी रैली को संबोधित किया। उससे पहले गुड़गांव के बाजारों में उन्होंने पैदल मार्च भी किया।
11 वर्षों में अपनी सेवा और काम से पहचान बनाने वाले निर्दलीय प्रत्याशी नवीन गोयल ने गुरुग्राम की अधिष्ठात्री देवी माँ शीतला माता और पंजाबी समुदाय के आध्यात्मिक गुरू धर्मदेव जी का आशीर्वाद लिया।
उन्होंने ब्राह्मण समाज के समर्थन के शंखनाद के साथ अपनी नामांकन रैली की शुरुआत की, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ने इस सीट पर एक ब्राह्मण मुकेश शर्मा को टिकट दिया है।
इसलिए नवीन गोयल ने ये साबित करने की कोशिश किया कि ब्राह्मण समुदाय का एक बड़ा हिस्सा उनके साथ भी है। इसके पहले वह गुरुग्राम में एक बड़ा ब्राह्मण सम्मेलन और परशुराम लीला कार्यक्रम का आयोजन कर चुके हैं। मौके पर नवीन गोयल ने मंच से गुरुग्राम को नंबर वन पर लाने की हुंकार भरी।