पेरिस: हरियाणा के पानीपत शहर के नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक्स के जेवलिन थ्रो इवेंट में भारत को सिल्वर मैडल दिलाया| नीरज चोपड़ा ने 89.45 मीटर दूर भाला फेंककर दूसरा स्थान हासिल किया| यह मैडल जीतने के बाद नीरज लगातार दो ओलंपिक्स में भारत को मैडल दिलाने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बने| नीरज की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- नीरज एक एक्सीलेंट खिलाड़ी है, उन्होंने बार बार अपनी प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन कर भारत को गर्व महसूस करवाया है| नीरज की माँ ने कहा हमारे लिए सिल्वर मैडल भी गोल्ड जैसा है, गोल्ड जिसने जीता वह भी मेरा बेटा ही है| नीरज के पिता बोले वह नीरज की जीत से बहुत खुश है, उन्होंने कहा नीरज का मैडल विनेश बेटी के जज़्बे को समर्पित है|