भगत फूल सिंह राजकीय महिला मेडिकल कालेज नर्सिंग एसोसिएशन के आह्वान पर बुधवार को नर्सिंग स्टाफ ने पूरी तरह से हड़ताल की। मेडिकल कालेज के परिसर में धरना देकर प्रदर्शन किया गया। गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की जाएगी।
एसोसिएशन की अध्यक्ष शर्मिला, महासचिव सुमेत कुमारी, सह सचिव रविकांत, उपाध्यक्ष अनिल ने कहा कि राज्य के नर्सिंग अधिकारियों को केंद्र के समान नर्सिंग अलाउंस 7200 रुपये दिया जाए। नर्सिंग अधिकारी को ग्रुप सी से ग्रुप बी में शामिल किया जाए। इसके साथ में विभाग में डिप्टी डायरेक्टर व असिस्टेंट डायरेक्टर नर्सिंग के पद भरे जाएं। गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की जाएगी।मेडिकल कालेज द्वारा 500 बेड का अस्पताल चलाया जा रहा है। यहां पर रोजाना लगभग दो हजार मरीज उपचार के लिए आते हैं। नर्सिंग स्टाफ द्वारा अपनी मांगों को लेकर आंदोलन किया जा रहा है। दो से छह अगस्त तक मेडिकल कालेज में नर्सिंग स्टाफ ने एक शिफ्ट में ड्यूटी की और दो शिफ्टों का बहिष्कार किया। मांगें पूरी न होने पर बुधवार को नर्सिंग स्टाफ ने पूरी तरह से हड़ताल की। लगभग 250 नर्सिंग अधिकारी हड़ताल में शामिल हुए। मेडिकल कालेज में नवनियुक्ति 40 नर्सिंग अधिकारी ही काम कर रहे हैं। इससे मेडिकल कालेज के अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं पर असर पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जहीर के साथ रजिस्टर्ड मैरिज करेंगी सोनाक्षी सिन्हा