,

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) अब हर साल परीक्षाओं का कैलेंडर जारी करेगा। आयोग ने सभी विभागों से रिक्त पदों का ब्योरा मांगा है। इसके आधार पर नववर्ष 2025 में होने वाली प्रस्तावित भर्तियों पर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। यह रिपोर्ट तैयार होते ही आयोग द्वारा पूरे साल का भर्ती कैलेंडर जारी कर दिया जाएगा। जिसके आधार पर युवा अपनी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे। यह जानकारी एचएसएससी के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने दी। वे सोमवार को यहां हरियाणा निवास में प्रेसवार्ता कर रहे थे।
हिम्मत सिंह ने बताया कि आयोग द्वारा अभ्यर्थियों की शिकायत के निवारण के लिए बनाए पोर्टल का ट्रायल हो चुका है। जनवरी में ग्रीवेेंस पोर्टल को दोबारा खोला जाएगा। जिसमें कोई भी युवा अपनी शिकायत दर्ज करवाएगा तो उसका समाधान किया जाएगा। इसके अलावा जनवरी में ही युवाओं के लिए समाधान शिविर लगाया जाएगा। इस शिविर में आयोग के लंबित केसों का निपटारा किया जाएगा। यह शिविर लोक अदालत की तरह होगा। इसमें जरूरत के अनुसार हाईकोर्ट की मदद भी ली जाएगी। आयोग के कई केस ऐसे हैं जो बेहद मामूली कारणों के चलते अदालतों में लटके हुए हैं। समाधान शिविर में इन केसों का निपटारा किया जाएगा।
हिम्मत सिंह ने कहा कि आयोग द्वारा ऐसा प्रावधान किया जा रहा है कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से युवा चेयरमैन के सामने अपनी बात रख सकें। प्रदेश में बेरोजगार युवाओं की सुविधा के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए उन्होंने कहा कि बहुत जल्द वन टाइम रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जहीर के साथ रजिस्टर्ड मैरिज करेंगी सोनाक्षी सिन्हा