शहर में एक दुकानदार को फोन करके सप्लीमेंट के लिए आनलाइन आर्डर दिया गया। दुकानदार ने सामान भेज दिया तो उसके मोबाइल पर फर्जी भुगतान का स्क्रीनशाट भेज दिया गया। खाते की जांच करवाने पर इस बारे में पता चला। दुकानदार की शिकायत पर शहर थाना गोहाना में मामला दर्ज किया गया।
शिव कालोनी के आशीष ने पुलिस को बताया कि उसने पुराना बस स्टैंड पर हुड्डा न्यूट्रिशन के नाम से सप्लीमेंट की दुकान कर रखी है। वह आनलाइन और आफलाइन दोनों तरह से सामान बेचता है। उसे चार मोबाइल नंबरों से आनलाइन सामान भेजने के लिए आठ आर्डर मिले। उनकी तरफ से सामान कोरियर करवा दिया गया। आर्डर करने वाले व्यक्ति ने उसके पास एक रुपया ट्रांसफर किया और उसके बाद बाकी के भुगतान का फोन पर स्क्रीनशाट भेजा। खाते की जांच करवाई गई तो उसमें पैसे आए नहीं मिले। इस पर उसने पुलिस को शिकायत दी।