फिल्म ‘हमारे बारह’ रिलीज होने से पहले ही जबर्दस्त चर्चा में है। लेकिन फिल्म विवादों में भी है। फिल्म की रिलीज पर संकट मंडरा रहा है और मामला कोर्ट तक पहुंच गया है। बीते दिनों निर्माताओं को बड़ा झटका लगा था। हाईकोर्ट ने इसकी रिलीज पर रोक लगा दी थी। लेकिन, आज निर्माताओं के लिए राहत की खबर है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने ‘हमारे बारह’ की रिलीज को हरी झंडी दे दी है। दरअसल, निर्माताओं ने फिल्म से खुद ही दो डॉयलॉग को डिलीट करने पर सहमति जताई है। इसके बाद हाईकोर्ट ने आज शुक्रवार को फिल्म को रिलीज करने की इजाजत दे दी है।
बॉम्बे हाईकोर्ट ने पहले इसकी रिलीज पर 14 जून तक रोक लगा दी। इसके बाद कर्नाटक सरकार ने फिल्म ‘हमारे बारह’ की रिलीज पर दो सप्ताह या अगले आदेश तक बैन लगाया। कर्नाटक सिनेमा अधिनियम, 1964 की धाराओं के तहत फिल्म की रिलीज पर यह कहते हुए प्रतिबंध लगा दिया है कि अगर इसे राज्य में रिलीज करने की अनुमति दी गई तो सांप्रदायिक तनाव पैदा हो जाएगा। लेकिन, आज बॉम्बे हाईकोर्ट ने फिल्म की रिलीज को अनुमति दे दी है।
फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद कई अल्पसंख्यक संगठनों और प्रतिनिधिमंडलों के अनुरोध पर विचार करने के बाद कर्नाटक सरकार ने रिलीज पर रोक का फैसला लिया है। सरकार के अगले आदेश तक कर्नाटक फिल्म ‘हमारे बारह’ रिलीज नहीं होगी। सोशल मीडिया पर फिल्म के ट्रेलर में दिखाए गए कुछ संवादों पर आपत्ति जताई जा रही है। इसी के चलते फिल्म की रिलीज पर संकट मंडरा रहा है।
बॉम्बे हाईकोर्ट ने पहले इसकी रिलीज पर 14 जून तक रोक लगा दी। इसके बाद कर्नाटक सरकार ने फिल्म ‘हमारे बारह’ की रिलीज पर दो सप्ताह या अगले आदेश तक बैन लगाया। कर्नाटक सिनेमा अधिनियम, 1964 की धाराओं के तहत फिल्म की रिलीज पर यह कहते हुए प्रतिबंध लगा दिया है कि अगर इसे राज्य में रिलीज करने की अनुमति दी गई तो सांप्रदायिक तनाव पैदा हो जाएगा। लेकिन, आज बॉम्बे हाईकोर्ट ने फिल्म की रिलीज को अनुमति दे दी है।
फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद कई अल्पसंख्यक संगठनों और प्रतिनिधिमंडलों के अनुरोध पर विचार करने के बाद कर्नाटक सरकार ने रिलीज पर रोक का फैसला लिया है। सरकार के अगले आदेश तक कर्नाटक फिल्म ‘हमारे बारह’ रिलीज नहीं होगी। सोशल मीडिया पर फिल्म के ट्रेलर में दिखाए गए कुछ संवादों पर आपत्ति जताई जा रही है। इसी के चलते फिल्म की रिलीज पर संकट मंडरा रहा है।