हरियाणा के पानीपत में कुलदीप नगर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां शराब के नशे में हुई कहासुनी में एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को ईको से कुचल दिया। अगले दिन ही युवक की मौत हो गई। परिजनों ने उसकी मौत को प्राकृतिक मौत मानकर अंतिम संस्कार कर दिया। तीन दिन बाद तीसरे दोस्त ने परिजनों ने उनके बेटे की हत्या की कहानी सुनाई। परिजन पूरी कहानी सुनकर दंग रह गए। उन्होंने इसकी शिकायत पुराना औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस में दी। पुलिस ने मृतक के दोस्त के बयान दर्ज किए। पुलिस ने फिलहाल मृतक के भाई के बयानों पर आरोपी दोस्त पर केस दर्ज कर लिया है। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कुलदीप नगर निवासी सहदेव ने बताया कि वह चार भाई बहन थे। उसका सबसे बड़ा भाई कन्हैया (30) काबड़ी रोड स्थित फैक्ट्री में पावरलूम की मशीन चलाता था। 20 जनवरी को उनके पड़ोसी ने बताया कि कन्हैया बेहोशी की हालत में कुलदीप नगर में हवा सिंह फैक्ट्री के सामने पड़ा है। वह मौके पर पहुंचे और कुलदीप को घर लेकर आए। उन्हें लगा कि कन्हैया शराब के नशे में बेहोश हुआ है। 21 जनवरी को कन्हैया ने उन्हें बताया कि उसके सीने में दर्द है। उन्होंने उसे दर्द की दवा दे दी। इसके बाद भी उसे आराम नहीं हुआ। वह दोपहर एक बजे कन्हैया को अस्पताल लाने के लिए उठाने लगे तो कन्हैया मृत मिला। उन्होंने उसकी प्राकृतिक मौत मानकर उसका असंध रोड स्थित शिवपुरी में अंतिम संस्कार कर दिया।
24 जनवरी को गढ़ी सिकंदरपुर गांव निवासी अमित ने उन्हें घर आकर बताया कि कन्हैया की मौत प्राकृतिक नहीं थी। कन्हैया की इको से कुचलकर हत्या की है। 20 जनवरी को वह कन्हैया, दलबीर व शिव कुमार के साथ कुलदीप नगर में शराब पी रहा था। शराब पीते हुए कन्हैया की दलबीर के साथ कहासुनी हो गई थी। उन्होंने शिवकुमार को यहीं छोड़ दिया। वह कन्हैया को लेकर दलबीर की इक्को गाड़ी में यहां से चला गया। कुछ दूरी पर उन्होंने लघु शंका करने के लिए गाड़ी को रुकवाया।