उत्तर प्रदेश के कुंदरकी विधानसभा सीट से साम्यवादी पार्टी के प्रत्याशी हाजी रिजवान के बहनोई का पेट्रोल पंप रविवार को सील कर दिया गया. उपभोक्ताओं की तरफ से घटतौली और मिलावटी ईंधन बेचने का आरोप लगाया गया था. शिकायत के बाद मौके पर पहुंची जांच टीम को पेट्रोल पंप पर कई खामियां मिली, जिसके बाद उसे सीज कर FIR दर्ज करवाई गई है.
सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान के बहनोई नासिर हुसैन का इंडियन ऑयल कंपनी का पेट्रोल पंप बूजपुर आशा गांव में मेसर्स नासिर किसान सेवा केंद्र के नाम से है. एक उपभोक्ता ने आरोप लगाया कि पेट्रोल पंप से ईंधन भरवाने के बाद उसके बाइक का इंजन ख़राब हो गया. साथ ही यह भी आरोप लगाया कि पेट्रोलपंप पर घटतौली की जा रही है. जिसके बाद जब जांच टीम मौके पर पहुंची तो वहां कई कमियां पाई गईं. जिसके बाद क्षेत्रीय खाद्य आपूर्ति अधिकारी मूंढापांडे जाकिर हुसैन ने पेट्रोल पंप सील कर थाने में FIR दर्ज कराई.
BNS की धारा 316(2),316(3),316(5),318(1),319(1),318(4) और आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3 और 7 में मुक़दमा दर्ज किया गया है. जानकारी के मुताबिक जांच टीम ने पेट्रोल डीजल के नमूने जांच के लिए भेजे थे. 7 नवंबर को आई रिपोर्ट में मिलावट की पुष्टि हुई. जिसके बाद पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया.