यातायात पुलिस के ईएसआइ ईश्वर सिंह टीम के साथ गांव मुंडलाना में चौकी के निकट भी जांच के लिए पहुंचे। पानीपत की तरफ से एक ट्रक लाइन चेंज करते हुए आया। पुलिस ने वाहन को रुकवाया तो चालक की पहचान गांव बिचपड़ी के सुखपाल के रूप में हुर्ई। मशीन से रिकार्ड की जांच की तो पहले इस वाहन का लाइन चेंज पर ही तीन बार चालान हो चुका था। चालक पर मामला दर्ज किया गया। दूसरी तरफ शुक्रवार को ईएसआइ रोहतक-पानीपत हाईवे पर गांव भैंसवान खुर्द में पुलिस चौक के सामने मौजूद थे। पुलिस की टीम निगरानी कर रही थी चालक यातायात नियमों का पालन कर रहे हैं या नहीं। रोहतक की तरफ से एक ट्रक चालक गलत लाइन में वाहन दौड़ाते हुआ आया। पुलिस ने ट्रक को रुकवा लिया और चालक से पूछताछ की। चालक की पहचान नुंह में गांव धंधुका के इरशाद के रूप में हुई। मशीन से रिकार्ड की जांच की गई तो पता चला कि वाहन का लाइन चेंज का पहले दो बार चालान हो चुका है।