क्राइम यूनिट गोहाना की पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर 22.60 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में आरोपित पंजाब में मोहाली के विपिन उर्फ कर्ण को गिरफ्तार किया। आरोपित को न्यायालय के आदेश पर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।
पानीपत में गांव देहरा के राज सिंह ने नौ अगस्त 2024 को शहर थाना गोहाना में शिकायत दी थी कि वह गोहाना में अपने रिश्तेदार के पास दुकान पर आया था। वहां पर उसकी मुलाकात शक्ति, विकास व दीपक से हुई, जो कोचिंग सेंटर चलाते हैं। उसने आस्ट्रेलिया व उसके दोस्त गौरव ने कनाडा जाने की इच्छा जाहिर की थी। शक्ति ने दोनों को विदेश भिजवाने पर 25 लाख रुपये मांगे। आरोपितों को अलग-अलग समय में 22.60 लाख रुपये दिए गए। बाद में आरोपितों ने आस्ट्रेलिया के वीजा का कागज दिया। उसने जांच कराई तो वीजा नकली मिला। आरोपितों से रुपये वापस मांगे तो जान से मारने की धमकी दी गई। इस मामले की जांच अब क्राइम यूनिट गोहाना की टीम कर रही है। जांच अधिकारी अजय कुमार ने पुलिस टीम के साथ आरोपित मोहाली के विपिन को गिरफ्तार किया। इससे पहले शक्ति व विकास को गिरफ्तार किया जा चुका है।