.

हरियाणा के भाजपा सांसद रामचन्द्र जांगड़ा ने किसान आंदोलन को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है. जांगड़ा ने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान टिकरी और सिंघु बॉर्डर के गांवों से 700 लड़कियां गायब हो गई हैं और पंजाब के नशेड़ियों ने हरियाणा में नशा बढ़ा दिया. भाजपा सांसद ने नशे को बढ़ावे देने के लिए पंजाब पर आरोप लगाया और कहा कि 2021 से पहले हरियाणा में नशा नहीं था. लेकिन अब हमारे नौजवान नशे से मर रहे.
भाजपा सांसद ने खुलकर अपनी बात रखी और कहा कि किसान आंदोलन के नाम पर कुछ लोग चंदा उगाही कर रहे हैं.रामचंद्र जांगड़ा ने न्यूज 18 से बातचीत में कहा कि  मैंने जो बात कही है, वो लोग बातें करते हैं. आज 140 करोड़ की आबादी में भी किसानों ने इतना उत्पादन किया कि पीएम 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दे रहे है.  किसान को और गुणवत्ता औऱ बढ़ानी चाहिए. पीएम की नीति के अनुसार किसान चलेगा तो किसान की आय दोगुनी नहीं, चार गुनी हो जाएगी.  वह कहते हैं कि अगर जनता किसी मुद्दे पर बात करेगी तो हम उस पर चर्चा तो करेंगे. राकेश टिकैत और गुरनाम चढूनी की क्या हैसियत है.
उधर, जांगड़ा के बयान का किसानों ने विरोध जताया है. भाकियू संघर्ष के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरनजीत सिंह ने कहा कि जांगड़ा का जो बयान सामने आया है, उनसे पूछता हूं कि आपने क्या कार्ऱवाई की. किसान कभी आतंकवादी हो जाता है तो कभी बलात्कारी हो जाता है. ऐसे सांसद के खिलाफ सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए. आपने एक नया एजेंडा शुरू कर दिया है और आपकी नैतिक जिम्मेदारी है, अगर ऐसा होता तो आप कार्रवाई करते.
हरियाणा के किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि भाजपा के नेताओं के पास जब किसानों के सवालों के जवाब नहीं होते, तो तब यह बे-फजूल बयान बाजी करते रहते हैं. भाजपा सरकार के रोहतक से सांसद रामचंद्र जांगरा का आपत्तिजनक बयान बिल्कुल भी सही नहीं है. इन्हीं की सरकार गुजरात में है, वहीं पर बड़े स्तर पर नशे की खेप वहां से पकड़ी गई है. हमने पहली बार सुना है कि किसान आंदोलन के दौरान लड़कियां गायब हुई हैं और अगर लड़कियां गायब हुई हैं तो सरकार तो भाजपा की थी और उनकी सरकार की ही जिम्मेदारी बनती है. इसी तरीके की बयानबाजी करके किसान समाज को टारगेट करने की कोशिश की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जहीर के साथ रजिस्टर्ड मैरिज करेंगी सोनाक्षी सिन्हा