दादरी के बाढड़ा में किसानों को लंबित ट्यूबवेल कनेक्शन जारी न होने और एसडीओ का पद खाली होने से भारतीय किसान यूनियन में रोष है। इन दोनों मुख्य समस्याओं को लेकर भाकियू पदाधिकारी शुक्रवार से बाढड़ा बिजली निगम कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए। मांगों की नजरअंदाजी का आरोप लगाते हुए उन्हें रोष जताया और समस्याओं का समाधान करवाने की मांग की।
भाकियू अध्यक्ष हरपाल भांडवा ने कहा कि लंबा समय बीतने के बाद भी किसानों को बिजली निगम की ओर से ट्यूबवेल कनेक्शन जारी नहीं किए गए हैं। सभी आवेदक किसान दस्तावेज प्रक्रिया पूरी करने के साथ राशि भी बिजली निगम कार्यालय में जमा करवा चुके हैं। इसके अलावा हर मंच पर ट्यूबवेल कनेक्शन जारी की मांग उठाई जा चुकी है। बावजूद इसके अब तक समस्याओं का समाधान नहीं हुआ है और इसके चलते शुक्रवार से धरना शुरू किया गया।