अभिनेत्री व हिमाचल प्रेदश के मंडी सीट से निर्वाचित सांसद कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ की महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर को लेकर पंजाब के खडूर साहिब से निर्दलीय सांसद व खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह ने एक बयान जारी किया है।अमृतपाल ने कुलविंदर कौर का समर्थन करते हुए कंगना को थप्पड़ मारने के लिए उसे बहादुर कहा है। अमृतपाल सिंह ने एक्स पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उसने महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर की तारीफ की है। 

असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल सिंह ने 3 दिन पहले ही दिल्ली में सांसद पद की शपथ ली है। वहीं, थप्पड़कांड के बाद सीआईएसएफ ने महिला जवान कुलविंदर कौर को निलंबित कर दिया है और उसके खिलाफ अभी भी जांच चल रही है। हाल ही कुलविंदर कौर का चंडीगढ़ से बैंगलुरु ट्रांसफर किया गया है।  
अमृतपाल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि हम अपनी बहन कुलविंदर कौर के साथ एकजुटता से खड़े हैं। कुलविंदर का साहस पंजाब की बेटियों की ताकत का उदाहरण है। कंगना रनौत ने बार-बार सिख समुदाय, हमारे किसानों और पंजाब की माताओं को परेशान और अपमानित किया है। कुलविंदर कौर ने हमारे समुदाय के प्रति दिखाए गए अनादर का सम्मान और लचीलेपन के साथ करारा जवाब दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जहीर के साथ रजिस्टर्ड मैरिज करेंगी सोनाक्षी सिन्हा