उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के मूंढापांडे थाना क्षेत्र के एक गांव में निवासी एक व्यक्ति ने अपनी बेटे के मंगेतर समेत सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। जिसमें आरोप लगाया है कि दहेज में कार न मिलने पर आरोपियों ने रिश्ता तोड़ दिया है। आरोप है कि शादी से दो दिन पहले ही आरोपी युवक घर आ गया और उसने युवती की बहन के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद दूसरी लड़की से शादी कर ली।
पीड़ित युवती के पिता ने बताया कि उसने अपनी बेटी का रिश्ता उत्तराखंड के उधमपुर सिंह नगर के बाजपुर थाना क्षेत्र के बरैनी निवासी जीशान के साथ तय किया था। 26 नवंबर को शादी होनी थी। शादी से सप्ताह पहले सारा दहेज का सामान दूर होने के कारण ससुराल पहुंचा दिया था। 23 नवंबर को युवक के परिजन घर आए और कार की मांग करने लगे। 
24 नवंबर को जीशान भी घर पहुंचा और रात वहां ठहरा था आरोप है कि सभी लोगों के सोने जाने के बाद मंगेतर की छोटी बहन के कमरे घुस गया उसके साथ दुष्कर्म किया। उसे धमकी दी कि घटना के बारे किसी को बताया तो तेरी बहन से रिश्ता तोड़ दूंगा। अगले दिन उसके जाने के बाद उसने अपनी मां को आपबीती बताई। उसे समझा कर समय शांत कर दिया। इस मामले में पंचायत बुलाई उसमें आरोपी के परिजन भी आए लेकिन वह कार की जिद पर अडे रहे। तय तारीख 26 नवंबर को बारात लेकर नहीं आए। 
पता करने किसी ने बताया कि उसी दिन जीशान की शादी कहीं दूसरी जगह कर दी है। पिता ने बिचौलियों के माध्यम से दहेज में खर्च हुए रुपये और सामान वापस मांगे तो दो दिन बाद देने के आश्वासन के बाद इन्कार कर दिया। एसएचओ आरपी शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर जीशान, रेहान, रियाज, फैजान, आरिफ निवासी बरैनी थाना बाजपुर ऊधमपुर सिंह नगर उत्तराखंड, इसरार निवासी मुस्तफाबाद थाना मिलक खानम रामपुर और यासीन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जहीर के साथ रजिस्टर्ड मैरिज करेंगी सोनाक्षी सिन्हा