राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं के रिजल्ट का इतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) आज यानी 29 मई को कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी करेगा. रिजल्ट की घोषणा शाम 5 बजे राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर की जाएगी . इसके अलावा DigiLocker के जरिए भी अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. RBSE कक्षा 10वीं का रिजल्ट एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जारी किया जाएगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान RBSE के अधिकारी टॉपर्स की लिस्ट, पास प्रतिशत और अन्य विवरण शेयर करेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद रिजल्ट लिंक RBSE की वेबसाइट, DigiLocker पर भी उपलब्ध होंगे. इस साल राजस्थान कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 10,62,342 छात्र शामिल हुए थे.