राजस्थान में अगले दो दिनों तक भारी बारिश जारी रहने का अनुमान है| राजस्थान के पाँच प्रांतों में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है| वहीं, ऑरेंज अलर्ट उन क्षेत्रों पर लागू होता है जहाँ 150 से 200 मिमी तक वर्षा संभव है। इसके अलावा 9 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है| मौसम विभाग की चेतावनी के बाद, अधिकारियों ने आज जयपुर, करौली, दौसा, टोंक और कोटा में स्कूलों को बंद करने की घोषणा की है| सोमवार को करणपुर थाना क्षेत्र के अमलापुर के मवई नाले में तीन किशोर बह गए। करौली जिले में एक युवक ने तैरकर अपनी जान तो बचा ली, मगर अभी तक बाकि दो युवकों का कोई पता नहीं चल पाया है| तीनों युवक एक साथ हाथ पकड़ कर नाला पार कर रहे थे,इसी दौरान वे तेज बहाव में बह गए। पिछले 48 घंटों में भारी बारिश से राजस्थान के तीन सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में 26 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। इसमें राजधानी जयपुर भी शामिल है| मंगलवार सुबह से यहाँ बारिश कम हो गई है लेकिन हालात गंभीर बने हुए हैं। कई कॉलोनियों में अभी भी पानी भरा हुआ है,करौली जिले के अभी भी कई गाँवों का संपर्क टूटा हुआ है| पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बरसात टोंक के दूनी में 170 एमएम दर्ज हुई। वहीं, देवली टोंक के मोती सागर में 110 मिमी, निवाई में 107 मिमी, मानसी बांध पर 132 मिमी, उनियारा में 73 मिमी और बूंदी के नैनवां में 161 मिमी बारिश दर्ज की गई| जयपुर के सेंगनार में 99, मदराजपुरा में 97, टोंगा में 85, शेखर के पारसेना में 49, करौली के पांचीना बाँध में 85, दौसा के लारसुत में 52, अलवर में 70, माराखोदा में 75 मिमी और कई अन्य जिलों में 2 इंच या अधिक बारिश दर्ज की गई|