समाज में सकारात्मक संदेश देते हुए रेवाड़ी जिले के गांव धारण की ढाणी निवासी मुकेश पहलवान के पुत्र सौरव डागर ने अपनी शादी में दहेज लेने से इंकार कर दिया। लड़की वाले अपनी इच्छा से 11 लाख 11 हजार 111 रुपये दे रहे थे लेकिन वर पक्ष ने विनम्रता से लौटाते हुए मात्र 1 रुपये लेकर शादी करने का फैसला किया।
यह शादी सौरव डागर और महेंद्रगढ़ जिले के गांव कोथल खुर्द निवासी नत्थूराम की बेटी सपना के साथ तय हुई है। बुधवार, 4 दिसंबर को लग्न के शुभ अवसर पर नत्थूराम ने अपनी बेटी की खुशी के लिए यह राशि सौरव की झोली में रखी। लेकिन वर पक्ष ने इसे लेने से इंकार कर दिया। सौरव के पिता मुकेश पहलवान ने कहा कि हमारा बेटा ‘मां भारती फाउंडेशन’ नामक एनजीओ चलाता है, जो समाज में अच्छे कार्यों और दहेज प्रथा के उन्मूलन के लिए काम करता है। हम खुद इस सोच को बढ़ावा देते हैं, तो दहेज लेना हमारे मूल्यों के खिलाफ है।
इस कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक राजेश चेची भी उपस्थित रहे। मुकेश पहलवान ने कहा कि यह उनके मार्गदर्शन और प्रेरणा का परिणाम है कि उनका परिवार दहेज जैसी कुरीतियों के खिलाफ यह कदम उठाने में सक्षम हुआ।
सौरव और उनके परिवार ने इस कदम से समाज को एक सशक्त संदेश दिया है। इस घटना ने यह साबित किया है कि शादी के रिश्ते में प्यार और सम्मान सबसे ऊपर है, न कि पैसों का लेन-देन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जहीर के साथ रजिस्टर्ड मैरिज करेंगी सोनाक्षी सिन्हा