बहादुरगढ़ के बादली हल्के से कांग्रेस में बगावती सामने आए हैं। बादली गांव के ही अजीत ठेकेदार ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। गुलिया खाप के सोंधी चबूतरे पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया गया। चबूतरे पर 2 घंटे चली पंचायत में काफी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही जिसकी अध्यक्षता खाप के प्रधान सुनील गुलिया ने की।
अजीत गुलिया कांग्रेस से टिकट मांग रहे थे लेकिन टिकट नहीं मिला। पार्टी की तरफ से कुलदीप वत्स को टिकट दी गई। ऐसे में पंचायत में लिए गए फैसले के बाद अजीत गुलिया ने नामाकन भी आज ही दाखिल करने का फैसला लिया और एसडीएम कार्यालय के काफिले के साथ रवाना हो गए। पूर्व विधायक नरेश प्रधान भी पंचायत में मौजूद रहे।