हरियाणा विधानसभा चुनाव में पानीपत शहरी सीट से टिकट कटने के बाद पूर्व विधायक रोहिता रेवड़ी ने आज निर्दलीय के तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। इससे पहले उन्होंने कांग्रेस के सभी पदों और सदस्यता से त्यागपत्र दिया। जिसके बाद वह भीमगोडा मंदिर में पहुंची और वहां पर माथा टेका और आशीर्वाद लिया।
भीमगोडा मंदिर से रोहिता रेवड़ी अपने पति सुरेंद्र रेवड़ी के साथ स्कूटी पर सवार होकर लघु सचिवालय पहुंची और अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ सैकड़ों समर्थक भी रहे। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद रोहिता ने कहा कि उनका मुकाबला किसी के साथ नहीं है। उन्होंने कहा कि मेरी अकेली का चुनाव नहीं है, पूरे परिवार का चुनाव है।
बता दें कि पानीपत शहरी सीट से कांग्रेस ने वरिंदर बुल्ले शाह और ग्रामीण सीट से सचिन कुंडू को मैदान में उतारा है। जिसके बाद कांग्रेस में बगावत शुरू हो गई है।