गुरुग्राम से एक मामला सामने आया है जहां मोबाइल चोरी कर मोबाइल के जरिए पैसे निकाल लिए गए। गुरुग्राम सेक्टर-37 एरिया में युवक का फोन चोरी कर उसके अकाउंट से 95 हजार रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। पुलिस को दी शिकायत में बिहार के रोहतास निवासी राकेश कुमार ने कहा कि वह गुडग़ांव के नरसिंहपुर गांव में किराए पर रहता है।
पिछले दो दिन से हेरी नामक युवक उसके कमरे में रहता था। वह उसका मोबाइल फोन चोरी करके ले गया। राकेश ने जब अपनी सिम दोबारा जारी करवाई और बैंक स्टेटमेंट निकलवाई तो उसे पता चला कि उसके अकाउंट से 12 बार में 95 हजार रुपए की ट्रांजेक्शन हुई हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।