हरियाणा मुख्यंत्री नायब सैनी और मंत्रियों के शपथ ग्रहण के बाद आज शुक्रवार को चंडीगढ़ स्थित हरियाणा सचिवालय में मंत्रीमंडल की पहली बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता सीएम नायब सैनी ने की। बैठक से पहले नायब सैनी ने अपने कार्यालय पहुंचे और कार्यभार संभाला। इसके बाद सभी मंत्रियों को उनके कार्यालय दिए गए।
कार्यभार संभालते ही मुख्यमंत्री नायब सिंह का पहला बड़ा फैसला जनता के लिए लिया है। प्रदेश की जनता को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की बड़ी सौगात दी है। राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में क्रोनिक किडनी रोगियों के लिए निशुल्क डायलिसिस की सुविधा होगी। भविष्य में सभी मेडिकल कॉलेज में भी मुफ्त डायलिसिस सुविधा दी जाएगी।
किस मंत्री को मिला कौनसा कार्यालय
कमरा नंबर 24 : कृष्ण बेदी का कार्यालय
कमरा नंबर 31 : श्रुति चौधरी का कार्यालय
कमरा नंबर 34 : कृष्ण लाल पवार का कार्यालय
कमरा नंबर 39 : राव नरवीर का कार्यालय
कमरा नंबर 47 : श्याम सिंह राणा का कार्यालय
कमरा नंबर 43 : रणबीर गंगवा का कार्यालय
कमरा नंबर 32 : कैबिनेट मंत्री अनिल विज का कार्यालय
करला नंबर 43 : रणबीर गंगवा का कार्यालय
कमरा नंबर 14 : विपुल गोयल का कार्यालय
कमरा नंबर 42 : महिपाल ढांडा का कार्यालय
कमरा नंबर 40 : अरविंद शर्मा का कार्यालय
कमरा नंबर 43 : राजेश नगर का कार्यालय
कमरा नंबर 43 C : आरती राव का कार्यालय