गोहाना के गांव भावड़ में सुंदर ब्रांच नहर की पटरी टूटने के के मामले में सिंचाई विभाग के एसडीओ ने अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कराया है। उनका कहना है कि नहर टूटने के कारणों का पता नहीं लग सका। जांच में नहर तोड़ने वाले की जानकारी भी नहीं मिल सकी। उन्होंने बरोदा थाना में मुकदमा दर्ज कराया है।
जींद के जुलाना स्थित सिंचाई विभाग के उपमंडल अधिकारी जितेंद्र सिंह ने बरोदा थाना पुलिस को बताया कि गांव भावड़ के पास 4 अगस्त को सुंदर ब्रांच नहर की पटरी टूट गई थी। जिससे नहर के पानी का बहाव खेतों की तरफ हो गया था। मौके पर पहुंचे सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने अंटा हेड से पानी बंद करवाया था। जिसके बाद पटरी की मरम्मत हुई थी। नहर की पटरी को तोड़ने की आशंका के चलते जांच कराई गई। जिसमें पता लगा कि नहर ईशापुर खेड़ी की महिला के खेत के पास से टूटी है। खेत को भावड़ गांव के किसान ने पट्टे पर ले रखा है। नहर टूटने के कारणों का पता नहीं लगा। साथ ही यह जानकारी भी नहीं मिल सकी कि नहर किसने तोड़ी है। पता करने पर भी असली गुनाहगार के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी। ऐसा लग रहा है कि इसमें आस-पड़ोस की मिलीभगत है। जिसके चलते कोई भी नहर तोड़ने वाले का नाम नहीं बता रहा है। उन्होंने बरोदा थाना पुलिस ने नहर तोड़ने वाले का पता लगाने की मांग की। पुलिस ने इस संबंध में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।