.

हरियाणा में सोनीपत के सेक्टर-3 स्थित ऑटो मार्केट में महिला की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने मृतिका के दामाद को गिरफ्तार किया है. महिला की बेटी के पहले पति ने ही उसकी हत्या की थी और थैले को उसके दूसरे दामाद को दिया था. दामाद ने कपड़े हटाकर देखा तो उसमें महिला की गर्दन थी. पुलिस ने उसे कब्जे में ले लिया है.
ऑटो मार्केट की खाली जगह पर शुक्रवार सुबह महिला का सिर कटा शव मिला था. राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल पर करीब 50 वर्षीय महिला का धड़ पड़ा मिला था. महिला ने साड़ी पहनी हुई थी. पुलिस ने आसपास का क्षेत्र खंगाला, लेकिन सिर नहीं मिला. मौके पर पहुंची एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए थे. महिला का सिर कटा शव मिलने के बाद पुलिस ने पहचान के लिए प्रयास तेज कर दिए थे. पुलिस पूछताछ करते हुए एक व्यक्ति तक पहुंची तो उसने शव को अपनी पत्नी चवन्नी देवी का बताया.
मूलरूप से बिहार के जिला पूर्णिया निवासी जयनारायण ने बताया था कि उनकी पत्नी की हत्या बेटी के पहले पति नानूराम ने की है. पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस जांच कर रही थी कि चवन्नी देवी की बेटी के पति सुधीर ने अपने कमरे में कपड़ों के नीचे सास का सिर मिला. उसने बताया कि नानूराम उससे मिला था. उसने कहा था कि उसकी पहली पत्नी के कपड़े उसके घर रखे हैं, वह कपड़े उसके कमरे के पास दे गया था. शुक्रवार को उसने कपड़े नहीं देखे थे. शनिवार देर शाम थैला देखा तो कपड़ों के नीचे सास का सिर था.
महिला का सिर मिलने के बाद अब पुलिस नानूराम की तलाश में जुट गई है. महिला के दामाद को दिए थैले में गर्दन मिलने पर अब आरोपी नानूराम के आरोपी होने का शक पुख्ता हो गया है. पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है. सोनीपत पुलिस के लिए नानूराम की गिरफ्तारी एक पहेली सी बनती हुई नजर आ रही है. बिहार तक क्राइम ब्रांच की कई टीमें उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है लेकिन नानूराम पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
प्रारंभिक जांच में महिला के साथ रेप कर हत्या की आशंका जताई जा रही है. महिला की लाश के पास कंडोम का पैकेट भी मिला था. महिला नाइट ड्यूटी बोलकर घर से निकली थी.
सोनीपत पुलिस प्रवक्ता रविंद्र कुमार ने बताया, ‘शुक्रवार 13 दिसंबर को ऑटो मार्केट के पास झाड़ियों में एक महिला का सिर कटा शव मिला था. मूलरूप से बिहार के जिला पूर्णिया निवासी जयनारायण ने शव की पहचान पत्नी चवन्नी देवी के रूप में की थी. उसने अपने दामाद पर हत्या का शक जताया है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जहीर के साथ रजिस्टर्ड मैरिज करेंगी सोनाक्षी सिन्हा