भिवानी में कड़ाके की ठंड की शुरुआत हो गई हैं। सुबह सड़कों पर घना कोहरा नजर आया। विजिबिलिटी महज 20 मीटर रहने से सड़कों पर वाहन रेंगते हुए दिखाई दे रहे है। न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया हैं। और इस धुंध का फायदा किसानों को मिलेगा। और कृषि में धुंध का एक मुख्य लाभ पानी की महत्वपूर्ण बचत है। बूंदों का बारीक फैलाव बर्बादी को कम करता है, जिससे जल संसाधनों का अधिक कुशल उपयोग संभव होता है वहीं ठंड के साथ ही आबोहवा भी खराब हो गई हैं। सुबह AQI 336 दर्ज किया गया हैं, जो हानिकारक हैं।
कोहरे के कारण वाहन चालकों को अपने वाहन की गति नियंत्रित करने में परेशानी हो रही थी और सड़क पर यातायात में रुकावटें आ रही थीं। जनजीवन प्रभावित हुआ है और आम लोग ठंड की वजह से बाहर निकलने में हिचकिचा रहे हैं। ठंड के साथ-साथ कोहरे ने स्थिति और अधिक कठिन बना दी है।
भिवानी के जिला उपायुक्त महावीर कौशिक और पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल ने इस स्थिति को देखते हुए प्रशासनिक दिशा निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि कोहरे और ठंड के कारण ट्रैफिक नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है। इसके साथ ही, शहर में फॉग लाइटिंग की सही व्यवस्था की गई है, ताकि वाहन चालक और आने-जाने वाले लोग किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करें।
नगर परिषद और ट्रैफिक पुलिस को यह निर्देश दिए गए हैं कि सड़क पर रिफ्लेक्टर पट्टियां और अन्य संकेत चिन्ह लगाए जाएं, जिससे वाहन चालकों को कोहरे में मार्ग दर्शन मिल सके और किसी भी प्रकार के हादसे से बचा जा सके। प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की है कि वे कोहरे में सर्तकता बरतें और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें।