राजस्थान में अजमेर की सेंट्रल यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले हरियाणा के जिले हिसार के छात्र को चाकू की नोक पर किडनैप कर लिया गया। इसके बाद बदमाश उसे सारी रात घुमाते रहे। फिर उसका पर्स-कार्ड लूट लिए। इसके बाद सुनसान जगह पर गाड़ी से फेंककर चले गए। बदमाशों ने उसके कार्ड से लोन भी लिए है।
जब वह शिकायत लेकर राजस्थान पुलिस के पास पहुंचा तो उसे थानों के चक्कर कटवाए गए। जिसके बाद जख्मी हालत में युवक हिसार लौटा। यहां पुलिस ने जीरो FIR दर्ज कर ली है।

यह घटना 1 अगस्त की है। हिसार के गंगवा रोड पर बोस्टल जेल के पास आदर्श कॉलोनी के रहने वाला आयुष सिंह लोहान अजमेर जिले के बांदर सिंदरी स्थित राजस्थान सेंट्रल यूनिवर्सिटी में MSC इंटीग्रेटेड अर्थशास्त्र की पढ़ाई कर रहा है। आयुष के पिता डॉ. अजय लोहान हिसार के मात्रश्याम गांव में सरकारी स्कूल में प्रोफेसर हैं।

आरोपियों ने एक प्राइवेट लोन एप स्नैपमिंट से छात्र के नाम पर 48 हजार और रूपीरडी एप से 14 हजार रुपए का लोन लेकर अमेजॉन के गिफ्ट वाउचर खरीदे हैं। यह सारे लोन उन्होंने 1 तारीख की रात को ही लिए हैं।  

आजाद नगर थाना पुलिस हिसार ने आयुश सिंह लोहान की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा 140(3), 115, 351 (2) के तहत जीरो एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल थाना श्याम नगर, जिला जयपुर, राजस्थान का है। इसलिए जीरो एफआईआर दर्ज करके थाना श्याम नगर, जिला जयपुर, राजस्थान ट्रांसफर की दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जहीर के साथ रजिस्टर्ड मैरिज करेंगी सोनाक्षी सिन्हा