हरियाणा के सोनीपत जिले में सोमवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जानकारी के अनुसार दिल्ली से जम्मू जाने वाली जम्मू मेल जब सोनीपत स्टेशन पर पहुंची तो एक डिब्बे के नीचे लगे ब्रेक जाम हो गए और देखते ही देखते ब्रेक में आग लग गई और धुंआ उठने लग गया। धुंआ उठता देखकर स्टेशन पर मौजूद सभी लोगों में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में ट्रेन को खाली कर दिया गया और आग बुझाने वाले उपकरणों से ब्रेक में लगी आग को बुझा दिया गया, और फिर उसकी मरम्मत कर ट्रेन को जम्मू रवाना किया गया।
इस मामले की जानकारी देते हुए जीआरपी थाना में तैनात अस्सिटेंट सब इंस्पेक्टर राकेश सिंह ने बताया कि जम्मू मेल के एक डिब्बे के नीचे ब्रेक में आग लग गई थी और कुछ धुआं निकलने लगा तो इसका पता चला और ट्रेन को खाली करा कर आग पर काबू पाया गया और ब्रेक को ठीक करके यहां से रवाना कर दिया गया है।