उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के पिलखुवा कोतवाली इलाके के गांव खैरपुर खैराबाद में सोमवार की रात चढ़ते के दौरान ग्रामीणों ने बरात पर हमला कर दिया, जिसमें आधा दर्जन बराती घायल हो गई। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
गाजियाबाद के थाना वेव सिटी इलाके के गांव महरौली निवासी सक्षम की बरात सोमवार की रात खैरपुर खैराबाद गांव में आई थी। गांव स्थित मैरिज होम में शादी समारोह का कार्यक्रम आयोजित हो रहा था।
आरोप है कि चढ़त के बाद जैसे ही बरात मैरिज होम पहुंची तो ग्रामीणों ने हमला कर दिया, जिसमें विवेक, अर्जुन, संदीप, पुनीत, ध्रुव और रॉबिन घायल हो गए। आरोप है कि ग्रामीणों ने मारपीट के दौरान दो गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर गहने भी लूट लिए।
पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। सीओ अनीता चौहान का कहना है कि मारपीट किस बात को लेकर हुई, पुलिस मामले की जांच कर रही है। लूटपाट की घटना गलत है। रिपोर्ट दर्ज कर मामले की कार्रवाई की जाएगी।