हरियाणा में झज्जर के बाजीतपुर गांव से एक सनसनी खबर आई है जहां भट्ठे पर काम के लिए जा रहे भट्ठा मजदूर पर फायरिंग कर दी। जिससे गोली मजदूर के पैर में लगी और घायल हो गया। उसको अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत के चलते उसे पीजीआई रेफर कर दिया। पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया है। 

गांव रसमपुर महान जिला नालंदा थाना कतरी सराय बिहार हाल एनएसबी भट्ठा बाजीतपुर निवासी बंटी ने पुलिस में शिकायत दी कि वह बाजीतपुर में ईंट पथाई का काम करता हैं। दो फरवरी को किसी काम से हरिदास भट्ठा पर गया था। शाम को जब वह वापस जा रहा था तो बोडिया से पुलिया से निकलते ही उसे दाहिने पैर की पिण्डली मे दर्द महसूस हुआ। उसने देखा तो पैर से खून निकल रहा था। उसने फोन करके नृलु पुत्र कुसो वासी खोजागाछी बिहार जिला शेखपुर हाल भट्ठा को बुलाया। वह अपनी मोटरसाइकिल लेकर आया और उसे भट्ठा पर ले गया।

वहां से उसे सिविल अस्पताल झज्जर ले जाया गया, जहां से उसे पीजीआई रोहतक रैफर कर दिया। वहां पता चला कि पैर में गोली लगी है, लेकिन नहीं पता कि गोली किसने मारी है। उसने शक जाहिर किया कि गोली जान से मारने के इरादे से मारी गई है। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जहीर के साथ रजिस्टर्ड मैरिज करेंगी सोनाक्षी सिन्हा