हरियाणा के सिरसा जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां ऐलनाबाद में एक नाबालिग ने बच्चे को जन्म दिया। फिलहाल मां और बच्चा दोनों ठीक है। आरोप है कि पड़ोसी युवक ने उसके साथ संबंध बनाए। पीड़िता की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।
पीड़िता की मां की शिकायत पर शहर थाना ऐलनाबाद पुलिस ने पड़ोसी अनीश पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।
आखिर क्या है पूरा मामला ?
सोमवार को सिरसा के ऐलनाबाद में एक नाबालिग के पेट में तेज दर्द हुआ जिसके बाद उसे उपमंडल नागरिक अस्पताल में ले जाया गया। जहां नाबालिग ने एक बच्चे को जन्म दिया।
जिसके बाद मामले की सूचना मिलते ही बाल सरंक्षण विभाग की टीम भी एक्शन में आई और मौके पर पहुंचकर टीम ने पीड़िता व उसके स्वजन के बयान दर्ज किए। फिलहाल नवजात व मां दोनों की हालात सामान्य है। दोनों को सिरसा नागरिक अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है।