विधायक पवन खरखौदा ने सोमवार को सामान्य नागरिक अस्पताल का औचक निरीक्षण करते हुए वहां मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बारीकि से जांच की। इस दौरान उन्होंने हाजिरी रजिस्टर चैक करते हुए अस्पताल में कार्यरत डॉक्टरों व अन्य कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे समय पर अस्पताल में आए और छुट्टïी के बाद ही अस्पताल से जाएं। अगर कोई भी समय से पहले अस्पताल से नदारद मिला तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
इस दौरान उन्होंने अस्पताल में ईलाज के लिए आए लोगों से बातचीत करते हुए अस्पताल स्टॉफ को निर्देश दिए कि अस्पताल में ईलाज के लिए आने वाले लोगों को सभी सुविधाएं आसानी से उपलब्ध करवाएं और उनके साथ अच्छा व्यवहार करें। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी वे किसी भी समय अस्पताल का निरीक्षण कर सकते हैं इसलिए अगर कहीं भी कोई कमी पाई गई तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर अस्पताल में किसी सुविधा या मशीन की जरूरत है तो एसएमओ सीधा उन्हें बताएं तुरंत उस सुविधा को उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जाएगा।
विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार ने लोगों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए अनेक योजनाएं चलाई है, जिनका लाभ आज पात्र व्यक्तियों तक पहुंच रहा है। गरीब परिवारों को 05 लाख रूपये तक का फ्री ईलाज करवाने के लिए केन्द्र सरकार ने आयुष्मान तथा हरियाणा सरकार ने चिरायु योजना की शुरूआत की है, जिनके तहत जरूरत पडऩे पर गरीब परिवार अपना ईलाज अच्छे अस्पतालों में आसानी से करवा सकते हैं। इस मौके पर डॉ० धीरज, डॉ० नवीन, मोहित, गौरव अग्रवाल, नरेन्द्र जांगड़ा, जयपाल राणा, दीपक जांगड़ा, सुशील पाराशर तथा पवन शर्मा सहित अस्पताल का स्टॉफ मौजूद रहा।