विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ का शुभारंभ सोमवार को हुआ, इसके शुभारंभ पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने सभी सनातन प्रेमियों को महाकुंभ में जाकर आस्था की डूबकी लगाने की अपील की है । बड़ौली ने कहा कि महाकुंभ धर्म और संस्कृति का महासंगम है । महाकुंभ सिर्फ एक मेला नहीं बल्कि आस्था, विश्वास और एकता का प्रतीक है । उन्होंने देश – प्रदेश और विदेशों में रह रहे सभी सनतानियों से तीर्थराज प्रयाग में जाकर महाकुंभ में अमृत स्नान करने की अपील की । बड़ौली ने कहा कि महाकुंभ सनातन धर्म की श्रद्धा और शक्ति का केंद्र है इसलिए सभी को इस महाकुंभ में जाकर माँ गंगा से आशीर्वाद लेना चाहिए । भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि ये बड़े ही गर्व का विषय है कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार है और इस महाकुंभ को भव्य रूप दिया गया है । महाकुंभ में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा ना हो इसके लिए डबल इंजन की सरकार ने अभूतपूर्व व्यवस्था की है । बड़ौली ने कहा कि महाकुंभ में जाने से माँ गंगा के आशीर्वाद के साथ साथ देश भर से ये साधु – संतों , महातमाओं और अखाड़ों का सानिध्य मिलेगा , इसलिए सभी सनातनी इस महाकुंभ में जाए और सबसे बड़े धार्मिक आयोजन के साक्षी बनें।