तमिलनाडु के सेलम जिले के एडप्पाडी पुलिस थाने पर मंगलवार को अज्ञातों ने पेट्रोल-बम फेंका| पुलिस ने बताया है कि मंगलवार सुबह करीब चार बजे दो व्यक्ति थाने पहुँचे और उनमें से एक ने पेट्रोल बम फेंका, जो थाने के बरामदे में गिरा था| ड्यूटी पर तैनात पुलिस कांस्टेबल ने तुरंत आग बुझा दी और इस घटना में कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ है।पुलिस ने बताया है कि मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश की जा रही है।