हिसार जिले में बालसमंद रोड़ पर मंगलवार को ट्राले ने 15 वर्षीय साइकिल सवार किशोर को कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक की पहचान रक्षित के नाम से हुई। जो सेक्टर-15 में रहता था। हादसा शाम 6 बजे राजगढ़ नाके के पास बालसमंद रोड़ पर हुआ। रक्षित अपनी साइकिल से बालसमंद की तरफ जा रहा था।
इसी दौरान पीछे से ट्राले ने रक्षित को टक्कर मार दी। हादसे के बाद राहगीर इकट्ठा हो गए। ट्राले को छोड़कर आरोपी चालक फरार हो गया। पुलिस ने ट्राले को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी।