जिले की क्राईम यूनिट कुण्डली की पुलिस टीम ने प्लाट बेचने के नाम पर धोखाधड़ी कर लाखो रूपये ऐंठने की घटना में संलिप्त तकरीबन एक साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी तेजबीर पुत्र बलवान निवासी शाहपुर जिला पानीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि दिनाँक 05 जून 2023 को जसमेर पुत्र सुबें निवासी गांव हसनपुर जिला सोनीपत ने थाना सैक्टर 27 सोनीपत में शिकायत दी की मेरे एक मित्र शिव कुमार निवासी गांव झाम्बा जिला पानीपत का है। कुछ महीनों पहले उपरोक्त शिव कुमार के माध्यम से मैं राजन व रवि के सम्पर्क में आया था जो की पानीपत के रहने वाले है व पानीपत में प्रोपर्टी का व अन्य कई काम करते है। और जुलाई 2022 में मुझे राजन व रवि का मुझे फोन आया की सोनीपत राजीव कालोनी में 192 वर्गगज का एक प्लाट है अगर कहो तो मार्किट से कम रेट में दिलवा दूंगा। मेरी इच्छा जाहिर करने पर राजन व रवि सोनीपत आकर मुझे उक्त प्लाट राजीव कालोनी, सोनीपत में दिखाया व कहा की यह प्लाट हमारे जानकार तेजबीर पुत्र बलवान निवासी गांव शाहपुर जिला पानीपत का हैl दिनांक 01.08.2022 को प्लाट का बयाना मुझसे 13,00,000/- रूपये बतौर ब्याना अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करवा लिया था व 2,40,000/- रूपये नगद मुझसे ले लिये थे। और रजि० की तारीख 31.01.2023 रखी गई थी। जोकि मुझे किसी के माध्यम से पता चला है कि उन्होंने मिलकर व साजबाज होकर रजि० करवाने की तारीख 31.01.2023 से पहले ही प्लाट दिनांक 26.12.2022 को आनन्द पुत्र कृष्ण चन्द निवासी आर्दश नगर, सोनीपत 1/2 भाग व अमन पुत्र प्रवेश निवासी इन्द्रा कालोनी, सोनीपत 1/2 भाग को विक्रय कर दिया है। उन्होंने जानबुझकर मेरे साथ धोखाधड़ी करने की नियत से ऐसा किया है। इस घटना का भारतीय दण्ड सहिंता की धाराओं के तहत थाना सैक्टर 27 सोनीपत में अभियोग दर्ज किया गया था।
क्राईम यूनिट कुण्डली की अनुसन्धान टीम में नियुक्त सहायक उप निरीक्षक विक्रम ने अपनी पुलिस टीम ने आरोपियों की खोजबीन करते हुए इस घटना में संलिप्त तकरीबन एक साल से फरार आरोपी तेजबीर पुत्र बलवान निवासी शाहपुर जिला पानीपत को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायलय के आदेशनुसार एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।