बिग बॉस ओटीटी का नया सीजन दर्शकों का शानदार तरीके से मनोरंजन कर रहा है. कुल 16 कंटेस्टेंट्स के साथ यह शो आते ही दर्शकों के दिलों पर छा गया है. इसमें कई मशहूर नाम कंटेस्टेंट्स के रूप में शामिल हुए है.
Bigg Boss OTT 3 के सभी कंटेस्टेंट किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं. जानकारी मिली है कि बिग बॉस ओटीटी 3 में कंटेस्टेंट्स को खाना नहीं मिल रहा है. उन्हें पानी पीकर और फल खाकर काम चलाना पड़ रहा है. इसे लेकर एक कंटेस्टेंट मेकर्स पर भड़क गईं और उसने लीगन एक्शन लेने की धमकी दी .
बिग बॉस ओटीटी 3 में आने से पहले ही सना मकबूल चर्चा में थीं. बिग बॉस ओटीटी में सना अपने तेवर दिखाते हुए नजर आ रही हैं. बिग बॉस के फैन पेज ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए बताया है कि कंटेस्टेंट्स को पानी पीकर और फलों पर सर्वाइव करना पड़ रहा है. वहीं सना का कहना है कि भुखमरी मेरे कॉन्ट्रेक्ट में नहीं है. उन्होंने मेकर्स को धमकी दी है.