रोहतक जिले के सांपला थाना क्षेत्र में युवक की गोली मारकर हत्या मामले में मृतक की पहचान हो गई है। वह राजस्थान का रहने वाला है और गुरुग्राम के मानेसर स्थित प्राइवेट कंपनी में मैनेजर की नौकरी करता था। जो 21 अगस्त को कंपनी में गया था, लेकिन लौटा नहीं। इसके बाद गायब हो गया। इधर, 22 अगस्त को मृतक का शव सांपला में पड़ा हुआ मिला। जिसके हाथ बंधे हुए थे और छाती पर गोली लगी हुई थी। जिसके बाद सांपला थाना पुलिस ने हत्या का केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी।
राजस्थान के जिला दौसा के ग्राम पोस्ट पुंद्रपाड़ा निवासी धर्मेंद्र कुमार जांगिड़ ने गुरुग्राम के आईएमटी सेक्टर-7 मानेसर थाना में शिकायत दी थी। जिसमें बताया था कि वह गुरुग्राम के सेक्टर-9 में रहता है। उसका भाई दिनेश कुमार जांगिड़ जो आंगन सोसाइटी में किराए के मकान पर रहता हैऔर आईएमटी मानेसर में मैनेजर के पद पर नौकरी करता है। 21 अगस्त को सुबह 10 बजे वह अपनी ग्रे रंग की डिजायर गाड़ी में ड्यूटी पर जाने के लिए निकला था। शाम को करीब 7 बजे वह कंपनी से घर के लिए निकला, लेकिन दिनेश घर वापस नहीं पहुंचा। जिसके बाद कंपनी स्टाफ से भी दिनेश के बारे में पूछा और तलाश किया। लेकिन कहीं पर पता नहीं चला। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी।