चरखी दादरी जिले के गांव रानीला के समीप रानीला-पिलाना रोड़ पर संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटक मिला। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 पर कॉल कर दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाया और कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए चरखी दादरी सिविल अस्पताल पहुंचाया। बौंद कलां थाना पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है।
जानकारी अनुसार सोमवार को रानीला-पिलाना रोड़ पर बरगद के पेड़ पर एक व्यक्ति का शव लटक रहा था। स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाया। मृतक की पहचान रानीला निवासी करीब 60 वर्षीय प्रभु के रूप में हुई है, जो मानसिक रूप से परेशान बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए चरखी दादरी सिविल अस्पताल के शवगृह भिजवाया है।
जहां कागजी कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंपा जाएगा।