हरियाणा के शहीद सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) में तैनात इंस्पेक्टर कुलदीप मलिक को बुधवार को अंतिम विदाई दी गई। जींद के पैतृक गांव निडानी में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
जहां बेटे ने उन्हें मुखाग्नि दी। उनकी पत्नी लक्ष्मी ने पार्थिव शरीर को सेल्यूट कर वंदेमातरम का नारा लगाया।
इंस्पेक्टर कुलदीप सोमवार को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर के बसंतगढ़ इलाके में हुए आतंकी हमले में शहीद हो गए थे। बुधवार सुबह उनकी पार्थिव देह गांव पहुंची। जहां काफिले की शक्ल में उनकी पार्थिव देह को गांव तक लाया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि कुलदीप 2 माह पहले ही गांव में छुट्टी पर आए थे। कुलदीप हर वर्ष गांव में होने वाले जागरण में बढ़ चढ़कर भाग लेते था। जागरण में होने वाले खर्च में भी पूरा सहयोग करते थे। मिलनसार स्वभाव होने के कारण लोग उनको काफी चाहते थे। 6 साल बाद उनकी रिटायरमेंट होनी थी।
कुलदीप के बेटे नवीन ने कहा कि उन्हें अपने पिता पर गर्व है, जिन्होंने देश के लिए बलिदान दिया। ऐसा पिता और बेटा सभी को मिले। जरूरत पड़ी तो वह भी देश के लिए बलिदान देने से पीछे नहीं हटेंगे। शहीद कुलदीप की पत्नी लक्ष्मी देवी ने कहा कि उन्हें अपने पति पर गर्व है, जिन्होंने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी।