.

भिवानी महेंद्र गढ़ लोकसभा सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह चिनार फैब्रिक्स मील में पहुंचा। चिनार में शार्ट सर्किट से करोड़ों का नुकसान आगजनी से हो गया था, जिसका सांसद धर्मबीर सिंह ने मील में चारों तरफ़ अवलोकन किया।

 भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सांसद है चौधरी धर्मवीर सिंह ने कहा कि चिनार फैक्ट्री में लगी आग से हुए नुकसान का उन्होंने अवलोकन किया हैं, जहाँ पर सबकुछ जल कर राख हो गया है और मिल के मालिकों को सांसद ने आश्वासन दिया कि वें इस मामले में केंद्र व प्रदेश सरकार से कैसे मदद मिले इसके लिए रास्ता निकालेंगे, कहा कि मील को दुबारा से अस्तित्व में लाने के लिए मील मालिकों को बड़े स्तर पर मदद कि जरुरत है। भिवानी चिनार आगजनी हादसे पर बोलते हुए सांसद ने कहा कि मिल में बड़ा नुकसान हुआ है। कहा कि नुकसान के बाद दोबारा से मिल मालिकों को कैसे उभारा जाए और लोगों को कैसे दुबारा से व्यवसाय से जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि यह यूनिटी बड़ी तेजी के साथ आगे बढ़ रही थी और इस हादसे के कारण उन्हें करोड़ों का नुकसान हुआ है। इसलिए इसे जिंदा रखना बहुत जरूरी है। इसके लिए केंद्र व प्रदेश स्तर पर क्या बन सकता है उसके लिए वे प्रयास करेंगे। कहा कि इस मिल से देश और विदेश में काफी संख्या में लोगों का व्यवसाय जुड़ा हुआ है। जिसको दोबारा से अस्तित्व में लाने के लिए मिल मालिकों को बड़े स्तर पर मदद की जरूरत है।

सांसद ने कहा कि इस प्रकार के मामले में कोई उदाहरण को लेकर दोबारा से इस मिल को अस्तित्व में लाया जाए, इसके लिए कोई रास्ता निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि चिनार से जुड़ा हुआ परिवार बड़ा मेहनती परिवार है,जो कई बार झटका लगने के बाद भी कपड़ा मिल को लेकर देश और दुनिया में पहचान रखता है। उन्होंने कहा कि परिवार तो कहीं ना कहीं सक्षम है, लेकिन इतने बड़े नुकसान को अकेला परिवार सहन नहीं कर सकता।

 

 

 सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने कहा की चर्चा करके कहीं ना कहीं से पता करके कि केंद्र व प्रदेश की तरफ से कैसे मदद मिले और लोकल स्तर पर या इंश्योरेंस कम्पनी से कैसे उन्हें जल्द मदद मिले,इसके लिए प्रयास किए जाएंगे। कहा कि इस मामले में केंद्र और प्रदेश सरकार व इंश्योरेंस कंपनियों से भी बातचीत की जाएगी,ताकि देश और दुनिया में पहचान रखने वाली चिनार फैब्रिक को जिंदा रखा जा सके और इससे जुड़े लोगों को उनका व्यवसाय मिल सके। क्योंकि चिनार मील से केवल मालिक ही नहीं, बल्कि हजारों कर्मचारियों का व्यवसाय जुड़ा हुआ था। उन्होंने मिल के चारों तरफ से देखा है कि बड़े स्तर पर करोड़ों का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जहीर के साथ रजिस्टर्ड मैरिज करेंगी सोनाक्षी सिन्हा