दिल्ली के वेलकम इलाके की जनता मजदूर कॉलोनी से मंगलवार रात गायब हुई 14 साल की किशोरी को क्षेत्र के लोगों ने ढूंढ निकाला. नाबालिग किशोरी को कॉलोनी के ही एक दम्पति ने अपने घर में किडनैप करके रखा था. पब्लिक ने दंपति की पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ किडनैपिंग और पोक्सो सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
किशोरी के पिता ने बताया कि मंगलवार रात तकरीबन 8:00 बजे उनकी 14 साल की बेटी दुकान गई थी, इसके बाद वह नहीं लौटी, दोस्तों रिश्तेदारों के यहां ढूंढने के बावजूद बच्चे नहीं मिली, लड़की के गायब होने की सूचना पुलिस को दी गई. पता लगते ही इलाके के लोगों ने भी किशोरी को ढूंढना शुरू किया. कॉलोनी में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. जिससे लड़की के इलाके के ही एक घर में होने का पता चला.
सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद इलाके के लोगों ने घर का दरवाजा जबरदस्ती खुलवाया, जहां से लड़की बरामद हो गई. गुस्साए लोगों ने वहां मौजूद पति पत्नी की जमकर पिटाई की और उन्हें पुलिस को सौंप दिया. किशोरी ने पुलिस पूछताछ पर बताया कि मंगलवार रात 8:00 बजे वह दुकान में कुछ सामान लेने गई थी, वहां उसे एक महिला मिली जिसके गोद में एक बच्चा था और उसने दुकान से अंडे खरीदे थे.
महिला ने बच्ची को घर तक अंडा पहुंचाने के लिए कहा, बच्ची मदद के लिए तैयार हो गई. वह अंडा लेकर महिला के घर जैसे पहुंची. वहां मौजूद महिला के पति और महिला ने उसे बंधक बना लिया. उसके साथ मारपीट की. उसके हाथ पैर भी बांधे गए थे.लड़की ने बताया कि उसे दंपति कहीं और ले जाने की तैयारी में थे.