हरियाणा के यमुनानगर में गांधीनगर थाना क्षेत्र की कॉलोनी निवासी 26 वर्षीय महिला से चलते ट्रक में सामूहिक दुष्कर्म की सूचना पर पुलिस की टीम एक्शन में आई। महिला ने आरोप लगाया कि सोमवार रात को उसे तीन लोगों ने ट्रक में खींचा और औद्योगिक क्षेत्र में ले जाकर चलते ट्रक में सामूहिक दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसके सिर में रॉड मारी। उसे रेलवे स्टेशन के पास छोड़कर फरार हो गए।
महिला ने पुलिस को ट्रक का नंबर भी दिया। पुलिस ने जब जांच की तो यह मामला झूठा निकला। जांच में सामने आया कि वह ट्रक चालकों को पहले से जानती थी और उनसे रुपये की मांग कर रही थी। महिला नशे की आदी है।
ट्रक में बैठे लोगों ने किया दुष्कर्म?
महिला ने शिकायत में पुलिस को बताया कि सोमवार रात लगभग नौ बजे महाराणा प्रताप चौक पर अपने पिता का इंतजार कर रही थी। वहां एक ट्रक खड़ा था। आरोप है कि ट्रक में बैठे तीन लोगों ने उसे खींच लिया और ट्रक लेकर चल दिए तभी एक जानकार विनीत ने देखा लिया तो वह दौड़ते हुए ट्रक के पीछे से लटक गया
चालक ट्रक को लेकर औद्योगिक क्षेत्र में गया। जहां चलते ट्रक में तीनों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध पर सिर में रॉड मारी और गला दबाकर जान से मारने का भी प्रयास किया। उसे रेलवे स्टेशन के पास छोड़ फरार हो गए। जब ट्रक से उतरी, तभी मोबाइल में ट्रक के नंबर की फोटो खींच ली। यह उत्तराखंड का नंबर pथा। ट्रक के अंदर एक मोबाइल नंबर भी लिखा था। वह भी नोट कर लिया।
महिला थाना पुलिस ने इस शिकायत पर केस दर्ज किया। मेडिकल में दुष्कर्म की बात नहीं आई सामने महिला थाना प्रभारी बलजीत कौर ने बताया कि जब महिला उनके पास आई उसके कपड़े खून से सने हुए थे। सिर पर चोट का निशान था।